दिल्ली सरकार पर लटकी सीबीआई जांच की तलवार, केजरीवाल बोले- छिपाने के लिए कुछ नहीं, जांच का स्वागत

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल सरकार पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की जांच की तलवार लटक गई है। सूत्रों की माने तो भाजपा द्वारा सीबीआई (CBI) पर जांच के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘हम किसी भी तरह की जांच का स्वागत करते हैं। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि हम किसी भी तरह की जांच का स्वागत करते हैं। हमारे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। सीएजी ने इसके ऑडिट के बाद हमारे काम की सराहना की है। सीबीआई ने हमें कई मौकों पर क्लीन चिट दी है। किसी भी नई जांच का स्वागत है। उन्होंने लिखा कि जो सार्वजनिक जीवन में रहते हैं, वो किसी भी जांच के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। वहीं, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें कहा, ‘तो इंतजार करते हैं। खबर है कि चुनाव में हार के डर से बौखलाई बीजेपी अब सीबीआई के जरिए आम आदमी पार्टी को हराने की साजिश रच रही है। दिल्ली में बच्चा बच्चा बोल रहा है। इस सरकार ने काम खूब किया है. किस किस काम के पीछे सीबीआई लगाओगे।




