दिल्ली विधानसभा चुनाव: परिवार के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे केजरीवाल

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना नामांकन करने पहुंचे है। सीएम केजरीवाल परिवार के साथ अपना नामांकन दाखिल करने आए है। नामांकन दाखिल करने से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी-कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे लोग मिलकर केजरीवाल को हराने में लगे हुए हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ी रही है। बीजेपी ने 67 तो कांग्रेस ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बीजेपी ने जेडीयू और एलजेपी के साथ गठबंधन किया है, जबकि कांग्रेस ने आरजेडी को चार सीटें दी हैं। केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने सुनील यादव औरर कांग्रेस ने रोमेश सबरवाल को नई दिल्ली सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।


