दिल्ली विजय पर सोलन में आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिले प्रचंड बहुमत पर आप पार्टी की जिला सोलन टीम ने जश्न मनाया। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मिठाइयाँ बांटी और अपनी खुशी जाहिर की। इस अवसर पर आप कार्यकर्तों ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल के काम पर मोहर लगाकर साबित कर दिया कि देश की जनता के लिए जरूरी विषय शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार, भरण- पोषण है, न की जुमलेबाजी। उन्होनें कहा देश के जनसेवकों को संदेश है कि लोग काम पर ध्यान दे। इस मौके पर रीता ठाकुर, राजेश तोमर, पवन तोमर, बंसी लाल गाजटा, सुरजीत ठाकुर व रणवीर सिपहिया मौजूद रहे।