दिल्ली में हुआ संपन्न आर्य समाज की स्थापना का 150वां अंतरराष्ट्रीय महा सम्मेलन
कंडाघाट (दिनांक 05.11.2025) आर्य समाज का 4 दिवसीय 150वां अंतरराष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 30 अक्टूबर से 2 नवंबर को दिल्ली में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी शामिल हुए। इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी, हिमाचल के पूर्व राज्यपाल और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल आचार्य देवव्रत जी ,आर्य समाज के देश विदेश से आए कई वरिष्ठ और गणमान्य व्यक्तित्व इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों से आए आर्य समाज से जुड़े विद्यायल और समाजों के विद्यार्थियों ने अनके सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

हिमाचल आर्य प्रतिनिधि सभा का प्रतिनिधित्व श्री प्रबोध चंद सूद ने किया। इस अवसर पर दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट के 28 विद्यार्थियों का समूह भी शामिल हुआ। जिन्होंने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी। विद्यालय के होनहार संगीत अध्यापक ईशान शर्मा ने भी अपनी मधुर वाणी में स्वामी दयानंद जी को समर्पित भजन प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के उद् बोधन का आनंद लिया। इस आयोजन स्थल पर विद्यार्थियों ने विशाल सामूहिक यज्ञ में भी भाग लिया साथ ही आर्य समाज से जुड़ी अनेक प्रदर्शनियों को भी देखा।
अपने इस भ्रमण के अंतिम दिन विद्यार्थियों ने दिल्ली दर्शन भी किया । जिनमें विद्यार्थी राजघाट, लाल किला, इंडिया गेट, विधानसभा, बिरला मंदिर आदि स्थानों पर गए। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने मेट्रो का भी आनंद लिया।
![]()

