दिल्ली में बंद हो सकते है बाजार, केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी में केजरीवाल
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी दिल्ली के प्रमुख बाजारों को बंद किया जा सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज सकते हैं। मंगलवार को सीएम ने कहा, ‘अगर भीड़भाड़ कम नहीं हुई तो बाजार बंद करने की अनुमति के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।’ इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली में अब शादी में शामिल मेहमानों की संख्या फिर से घटा दी है। दिल्ली में अब शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग शामिल हो सकेंगे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि कोरोना अमीर-गरीब नहीं देखता इसलिए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी करें। अरविंद केजरीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार को भेजे प्रस्ताव में कहा गया है कि जिन बाजारों में भीड़भाड़ अधिक है। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं हो रहा है। दिल्ली सरकार ऐसे बाजारों में कुछ दिनों के लिए लॉकडाउन लगाना चाहती है। दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है कि अगर किसी बाजार में लॉकडाउन लगाना पड़ता है तो इसकी इजाजत दिल्ली सरकार को दी जाए। अभी किसी राज्य सरकार के पास लॉकडाउन लगाने का अधिकार नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड की संख्या पर्याप्त है लेकिन आईसीयू वाले बेड की कमी हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र से मदद मदद की है। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और सभी राज्य सरकारें कोरोना के खिलाफ काम कर रही हैं। लेकिन लोगों को भी इस तरफ ध्यान देना होगा।