दिल्ली का मुबारक चौक जाना जाएगा कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम से

हिमाचल के लिए ये गर्व और हर्ष दोनों का विषय है। दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक और फ्लाइओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मुझे बताते हुए बेहद खुशी है कि दिल्ली सरकार ने मुकरबा चौक और फ्लाइओवर का नाम शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम पर रखने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों की कुर्बानी से ही ये देश बना है। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार की नेमिंग कमिटी (नाम राज्य कमिटी) में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुकरबा चौक का नाम बदल दिया है। अब मुकरबा चौक और फ्लाईओवर का नाम कारगिल युद्ध के हीरो शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के नाम से होगा। शहीद कैप्टन विक्रम बतरा पालमपुर के निवासी थे। वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य साहस को दिखाते हुए उन्होंने एक के बाद एक कई चोटियों को दुश्मनों के कब्जे से मुक्त किया। युद्ध के दौरान ऐसे ही एक मिशन के दौरान कैप्टन विक्रम बतरा ने शहादत का जाम पीया था। केंद्र सरकार ने कैप्टन विक्रम बतरा की बहादुरी को देखते हुए उन्हें मरणोपंरात सर्वोच्च सेना पदक परमवीर चक्र देकर सम्मानित किया था।



