दारोगा ने सेना अधिकारी पर उठाया हाथ, उसके बाद हुई थप्पड़ों की बरसात

पुलिस चौकी में रिटायर्ड सेना अधिकारी और दारोगा के बीच चली बहस मारपीट पर पहुँच गई। मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का है। पुलिस चौकी पर अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज दलसिंगार सिंह ने सेना से रिटायर सूबेदार मेजर भीम राम को थप्पड़ जड़ दिया। जवाब में रिटायर्ड सेना अधिकारी ने भी दरोगा की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा वाहन जब्त करने के बाद रिटायर्ड सेना अधिकारी पुलिस चौकी आए थे।
मऊ – रिटायर्ड सेना के जवान से दरोगा ने कहा अपशब्द। आक्रोशित जवान ने चौकी के भीतर दरोगा को जमकर पीटा। पीटने का वीडियो कैमरे में हुआ कैद। दल प्रताप सिंह है चौकी इंचार्ज सारहु। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सारहु पुलिस चौकी के अंदर की घटना @Uppolice @NBTLucknow pic.twitter.com/gkD2jmAGPS
— DineshChandra Mishra (@DineshMishraNBT) October 17, 2019
वीडियो में देख कर पता चल रहा है कि दोनों की बहस के बीच दारोगा पहले तो रिटायर्ड सेना अधिकारी को जूते से पीटने को कहता है और अचानक से उसे थप्पड़ मार देता है। जिसके बाद रिटायर्ड सेना अधिकारी भी दारोगा पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसाते है। इसी बीच वहाँ मौजूद लोग बीच बचाव करने आते है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है मामला
दरअसल सेना से रिटायर सूबेदार मेजर भीम राम जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के मुजेसर गांव के रहने वाले हैं। भीमराव का बेटा राहुल करवा चौथ की ख़रीदारी करने बाज़ार आया हुआ था। सड़क पर खड़ी गाड़ी पुलिस ने सीज़ कर दी। राहुल थाने आया तो कथित तौर पर उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया। जिसके बात नाराज उसके पिता चौकी पहुंचे जहां उसका चौकी इंचार्ज से झगड़ा हो गया। अब दोनों एक-दूसरे पर मुकदमा करने की बात कह रहे हैं। दारोगा का कहना है कि वह सरकारी काम मे बाधा पहुंचाने के लिए भीम राम पर एफआईआर दर्ज करा रहे हैं उधर भीम राम भी मुकदमा दर्ज कराने की बात कह रहे हैं।


