दसवीं के छात्रों को प्रमोट करने प्रारुप तैयार करने के लिए बोर्ड ने की वर्चुअल मीटिंग

Spread the love

कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश सरकार ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट कर जमा एक में भेजने का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय के उपरांत अब हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से इस संदर्भ में प्रारूप तैयार किया जा रहा है जिसको लेकर बोर्ड ने शिक्षक संघों से विचार-विमर्श भी शुरु कर दिया है। सोमवार को बोर्ड के अधिकारी वर्चुअल रुप से टी.जी.टी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों से जुड़े तथा उनसे सुझाव प्राप्त किए। बुधवार को प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी बोर्ड के अन्य अधिकारियों से वर्चुअल रूप से जुड़ेगें तथा तैयार किए जा रहे प्रारुप को अंतिम रूप देने की दिशा की ओर बढ़ेंगे।

सोमवार को करीब 11 बजे से शुरु हुई इस वर्चुअल मीटिंग में बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी, बोर्ड सचिव अक्षय सूद सहित अन्य बोर्ड अधिकारियों ने टी.जी.टी. एसोसिएशन के पदाधिकारियों से दसवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट संबंधी विषय पर सुझाव प्राप्त किए। दसवीं के नियमित परीक्षार्थियों को अंक देने के दौरान कौन से मानदंड अपनाए जाएंगे तथा एस.ओ.एस. के परीक्षार्थियों के लिए कौन से मानदंड अपनाए जाएं, इस पर चर्चा की गई। बोर्ड आगामी दिनों में प्राइवेट स्कूलों की एसोसिएशन के साथ भी वर्चुअल मीटिंग करेगा तथा उनसे भी बहुमूल्य सुझाव प्राप्त करेगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेशकुमार सोनी ने बताया कि सोमवार को टी.जी.टी. एसोसिएशन के 8 पदाधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग की गई है। आगामी दिनों में अन्य एसोसिएशन के साथ मीटिंग कर सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। बहुमूल्य सुझाव प्राप्त करने के बाद अगले सप्ताह तक एक विस्तृत प्रारुप तैयार कर लिया जाएगा तथा उसकी नोटिफिकेशन जारी की जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक