दशकों से लंबित पड़े मुकदमों की जांच करके सोलन पुलिस ने 18 मामले अदालत भेजे
सोलन पुलिस लगातार नशा तस्करी करने वाले लोगों पर जहां शिकंजा कस रही है वहीं सोलन पुलिस द्वारा दशकों से लंबित पड़े मुकदमों की भी जांच पूरी करके उन्हें कोर्ट में भेजा गया है। इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने विशेष अभियान के तहत 18 ऐसे पुराने मामलों का निपटारा करके अदालतों को भेजा है जो पिछले काफी सालों से पुनः अन्वेषण हेतु लंबित थे।
निपटाए गए पुनः अन्वेषण के इन 18 मामलों में से अधिकतर धोखाधड़ी के मामले हैं जिनमें सबसे पुराना मामला वर्ष 1999 का थाना परवाणु का दर्ज है। इसके अतिरिक्त अन्य के मामले भी इसमें शामिल है।
डीएसपी हेडक्वार्टर सोलन अनिल धोलटा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जहां नशा तस्करी पर रोक लगाने में जिला सोलन में कार्य कर रही है वहीं काफी वर्षों से लंबित पड़े मामलों को सुलझाने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि पुलिस इसी तरह से आने वाले समय में भी कार्य करती रहेगी।