दयाल प्यारी को पार्टी से बाहर करने की हुई तैयारी

बीजेपी से बगावत कर बतौर आजाद उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरी दयाल प्यारी को पार्टी से निष्कासित करने जा रही है। अभी बीजेपी ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष शाम को दयालप्यारी के निष्कासन का ऐलान कर सकते है। बीजेपी से बगावत कर मैदान में उतरी दयाल प्यारी इस समय पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य भी हैं। इसके अलावा जिला परिषद सदस्य हैं।

