दयाल प्यारी से चुनाव नहीं लड़ने के लिए कहा गया था व उनसे ईमानदारी से बात की थी कि वो चुनाव ना लड़े लेकिन वो नहीं मानी व चुनाव मे उतर गई । अच्छा होता वो पार्टी के निर्णय का स्वागत करती व चुनाव नहीं लड़ती। लेकिन अब वो लड़ रही है तो इस बारे मे मै कुछ ज्यादा नहीं कहना चाहता व अब भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाना है । सोलन से पच्छाद भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा मे जाने से पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से बात करते हुए अपनी बात सांझा की । उन्होने कहा कि भाजपा पहले भी धर्मशाला व पच्छाद मे जीती थी और इस बार भी जीतेगी। वो हर चुनाव को चुनौती की तरह लेते है बेशक पहले की तरह चुनावी समीकरण इस समय अलग है बावजूद इसके जीत भारतीय जनता पार्टी की होगी।