दयानंद आदर्श विद्यालय में किया गया श्री राम के आदर्श रूप का लघु नाटिका के माध्यम से व्याख्यान
कंडाघाट के दयानंद आदर्श विद्यालय में आने वाले दीपावली के शुभ अवसर पर एक लघु नाटिका के माध्यम से श्री राम के आदर्श रूप को प्रस्तुत किया गया । कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा इस लघु नाटिका का मंचन किया गया । बच्चों द्वारा श्री राम के एक आदर्श भाई, बेटा, पति आदि सभी रूपों को इस लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। दीपावली इस शुभ अवसर की शुरुआत विद्यालय में यज्ञ द्वारा हुई।

इस अवसर पर दीपावली पर आधारित एक सेल्फी प्वाइंट भी रखा गया था जहां पर सभी बच्चों द्वारा अपनी कक्षानुसार फोटो खिंचवाई गई।
इसके साथ ही इस अवसर पर दीपावाली पर आधारित कोलॉज मेकिंग , दीया डेकोरेशन और कार्ड मेकिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़ – चढ़ कर भाग लिया ।
विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा, विद्यालय डायरेक्टरसुमन सूद, विद्यालय प्रशासन सहित सभी अध्यापकों द्वारा बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं गई और बच्चों को सुरक्षित रूप से दीपावाली मनाने के लिए कहा।