दंपती से डेढ़ लाख की ठगी करने पर पांच लोग गिरफ्तार
शिमला में पर्यटन पैकेज के नाम पर सैलानियों से ठगी मामले में पुलिस ने एक युवती सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मोहाली से शिमला घूमने आए पर्यटक दंपती के साथ आरोपितों ने 1.40 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़ित दंपती ने ईमेल से सदर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी। अदालत ने आरोपितों को चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
आरोपितों की पहचान 29 वर्षीय नितेश कुमार यादव निवासी गांव गोपीदी तहसील चंदन (बिहार), 25 वर्षीय रजनीकांत पांडे निवासी गांव लोवादी तहसील मुहम्मदाबाद जिला गाजीपुर (उत्तर प्रदेश), 27 वर्षीय अरुण चौधरी निवासी ब्लाक वन सतनागढ़ बुराड़ी नार्थ दिल्ली (नई दिल्ली), 27 वर्षीय अमरीश दुबे निवासी बोकारों (झारखंड), 27 वर्षीय निष्ठा कुमारी निवासी जिला हाजीपुर (झारखंड) के रूप में हुई है।




आरोपितों की बातों में आकर दंपती ने कूपन ले लिया और कूपन में एक उपहार भी मिला। उसके बाद दो आरोपित उन्हें एक निजी होटल में ले गए। वहां एक युवती ने दंपती को क्लब-21 पैकेज से अवगत करवाया और बाद में अन्य लोग आ गए। आरोपितों ने दंपती को बताया कि अगर उन्हें 10 साल की सदस्यता लेनी है तो इसके लिए उन्हें 1.40 लाख रुपये देने होंगे। ऐसा करने पर वे साल में एक बार किसी एक राज्य में घूम सकते हैं। ठगों के झांसे में आकर पर्यटक दंपती ने 1.40 लाख रुपये दे दिए थे।