Third Eye Today News

थाना रायपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी स्मैक हेरोइन के साथ शातिर ड्रग तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने 102 ग्राम स्मैक हेरोइन के साथ एक शातिर ड्रग तस्कर काे गिरफ्तार किया हैं। उक्त शातिर ड्रग डीलर के विरुद्ध थाना रायपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देश पर जनपद में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में थाना रायपुर द्वारा अवैध ड्रग तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। जिस के क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक शातिर ड्रग तस्कर आज बरेली से स्मैक लेकर आ रहा है।

इस सूचना पर थाना रायपुर द्वारा बालावाला क्षेत्र में शातिर अभियुक्त को पकड़ने के लिए टीम तैनात की गई। गठित टीम द्वारा रेलवे फाटक बालावाला से अभियुक्त धीरेंद्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह उम्र 41 निवासी 1/22अजबपुर कला माता मंदिर राेड को पकड़ा गया। मौके पर क्षेत्राधिकारी मसूरी नरेंद्र पंत द्वारा उक्त शातिर अभियुक्त की तलाशी ली गई।

जिसके कब्जे से 102 ग्राम अवैध स्मार्ट हीरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2000000 रुपये से ऊपर है। अभियुक्त द्वारा पुलिस पूछताछ में बताया गया कि वह स्मैक कारोबारी है एवं देहरादून में स्मैक छोटे-छोटे मात्रा में मोटे दामों पर स्मेक बेचता है। एवं आज यह स्मेक मुरादाबाद के पास से बरेली के किसी डीलर से लाया था। उक्त शातिर ड्रग डीलर के विरुद्ध थाना रायपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। एवं अन्य स्मैक के कारोबार करने वाले अन्य लोगों की तलाश में पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक