थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट खेलने गई साइना कोरोना पॉज़िटिव, टूर्नामेंट से वापिस लेना पड़ा नाम
भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नहवाल टूर्नामेंट खेलने के लिए थाईलैंड में हैं। जहां कोरोनो वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में ही क्वारनटीन कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सायना के साथ एक और शटलर एच एस प्रणॉय (HS Prannoy) भी कोरोना वायरस की महामारी की गिरफ्त में आ गए हैं। ये दोनों खिलाड़ी टेस्ट में कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। सायना थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए बैंकॉक में हैं, जहां उन्हें अस्पताल में ही क्वारंटीन कर दिया गया है। थाइलैंड में सायना और प्रणॉय को BWF-100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शिरकत करना था, जिसकी शुरुआत 12 जनवरी से ही हुई है। कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद सायना और प्रणॉय दोनों को टूर्नामेंट से हटना पड़ा है। वहीं, सायना नेहवाल के पति और बैंडमिंटन खिलीड़ी पारुपल्ली कश्यप को क्वारंटीन में रखा गया है।
यह दूसरा मौका है, जब सायना कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। वह सिर्फ एक सप्ताह पहले कोरोना वायरस से ठीक हुई थीं। कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद यह साइना नेहवाल के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है, क्योंकि 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन खेला जाएगा। इसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स खेला जाएगा।


