तेज रफ्तार गैस सिलिंडर से भरे कैंटर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे 4 अन्य कारें आपस में टकरा गईं
करनाल के जीटी रोड पर देर शाम ट्रैफिक पार्क के सामने तेज रफ्तार गैस सिलिंडर से भरे कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे चार अन्य कारें आपस में टकरा गईं। इनमें से दो कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कार में सवार दो परिवार फंस गए। इनमें से एक परिवार मनाली से घूमकर आ रहा था तो दूसरा शादी समारोह से आया था।
हादसे को देख अन्य वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। दोनों कारों में फंसे लोगों को राहगीरों ने कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया।
इस हादसे में महिलाओं, बच्चों सहित करीब 10 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे के कारण करीब एक घंटे तक जीटी रोड व सर्विस लाइन पर जाम लगा लगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लगाया और वाहनों को सुचारु किया।
पुलिस ने बताया कि मथुरा निवासी श्याम सुंदर अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गया था। लौटते समय कार में श्याम सुंदर की पत्नी मीना, बेटा निखिल, निखिल की पत्नी मंजू व दो बच्चे थे। इस हादसे में महिला मीना की मौत हो गई है। वहीं दूसरी कार में भी पांच लोग सवार थे। वहे भी घायल हैं।