तेज रफ्तार गैस सिलिंडर से भरे कैंटर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे 4 अन्य कारें आपस में टकरा गईं

Spread the love

NH-103 पर दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत - death of woman due to hit by unknown vehicle

करनाल के जीटी रोड पर देर शाम ट्रैफिक पार्क के सामने तेज रफ्तार गैस सिलिंडर से भरे कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। जिससे चार अन्य कारें आपस में टकरा गईं। इनमें से दो कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और कार में सवार दो परिवार फंस गए। इनमें से एक परिवार मनाली से घूमकर आ रहा था तो दूसरा शादी समारोह से आया था।

हादसे को देख अन्य वाहन चालक अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर मदद के लिए दौड़ पड़े और पुलिस को सूचना दी। दोनों कारों में फंसे लोगों को राहगीरों ने कार से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से उन्हें कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया।

इस हादसे में महिलाओं, बच्चों सहित करीब 10 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। इस हादसे के कारण करीब एक घंटे तक जीटी रोड व सर्विस लाइन पर जाम लगा लगा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे लगाया और वाहनों को सुचारु किया।

पुलिस ने बताया कि मथुरा निवासी श्याम सुंदर अपने परिवार के साथ मनाली घूमने गया था। लौटते समय कार में श्याम सुंदर की पत्नी मीना, बेटा निखिल, निखिल की पत्नी मंजू व दो बच्चे थे। इस हादसे में महिला मीना की मौत हो गई है। वहीं दूसरी कार में भी पांच लोग सवार थे। वहे भी घायल हैं।

इस हादसे में महिला की बाजू भी टूट गई है। राहगीरों ने बताया कि कैंटर में गैस सिलिंडर भरे थे। कैंटर चालक की लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ है। उसी ने पीछे से इन कारों को टक्कर मारी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में गैस सिलिंडर नहीं फटे वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक