तेज रफ्तार कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौ..त
हमीरपुर के टिक्कर बाजार में शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। यहां एक अनियंत्रित कार की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान 60 वर्षीय शेर सिंह निवासी धलोटी बोहणी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार ने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और फिर दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस पूरे हादसे का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।