सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में बुधवार को कोरोना के तीन संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है। यह तीनों ही मरीज महिलाएं हैं। इनमें से दो को राजगढ़ से यहां लाया गया है जबकि एक सोलन सोलन शहर के डमरोग क्षेत्र की हैं। जानकारी के अनुसार राजगढ़ से लाई गई एक महिला पिछले दिनों दुबई से वापस लौटी है और दूसरी महिला उसके संपर्क में आई है। जबकि डमरोग की महिला सिंगापुर से लौटी है। यहां पहले से कोरोना की संदिग्ध भर्ती है जिसका सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। इसके अलावा एक संदिग्ध एमएमयू अस्पताल में है उसका भी सैंपल भेजा गया है। इससे पहले यहां भर्ती चार संदिग्ध मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।