तीन दिन की मुठभेड़ में दो टॉप कमांडर सहित 13 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में तीन दिनों में हुई तमाम मुठभेड़ों में कुल 13 आतंकियों को मार गिराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां के सुगू इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुबह इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया था। इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शोपियां के अलग-अलग गांवों में हिज्बुल और जैश के तमाम आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी के बाद राष्ट्रीय राइफल्स अब यहां बड़े पैमाने पर काउंटर ऑपरेशंस को अंजाम दे रही है। इसका असर ये है कि 7 जून से 10 जून के बीच तमाम टेरर ऑपरेशंस में सेना ने दो टॉप कमांडर्स समेत 13 आतंकियों को मार गिराया है। बता दे इससे पहले कल शोपियां जिले के ही पिंजोरा क्षेत्र में मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे। वहीं, जिले के रेबन इलाके में सुरक्षा बलों के साथ रविवार को हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के स्वघोषित कमांडर समेत पांच आतंकवादी मारे गए थे।