तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन की तबीयत में हुआ सुधार

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) पिछले तीन दिन से अस्पताल में भर्ती है। उन्हें नियमित जांच के लिए मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि अमिताभ बच्चन मंगलवार को नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती हुए और वह अब भी वहीं हैं। शुरुआत में मिली खबरों के अनुसार अमिताभ लीवर संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती है, लेकिन यह बात स्पष्ट नहीं है। वहीं अमिताभ बच्चन के एक बेहद करीबी सूत्र ने अभी-अभी जानकारी देते हुए बताया कि अमिताभ बिल्कुल ठीक हैं और चिंता की कोई बात नहीं है। सूत्र ने ये भी बताया कि जल्द उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

