ताश के शौकिनों से पुलिस ने बरामद किए 63,800 रुपए,
कोरोना के रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेशवासियों से अपील
उप निरीक्षक शेर सिंह नेगी प्रभारी पुलिस चौकी शहर सोलन कर्मचारियों सहित डिग्री कोलेज, शामती, खुण्डीधार की गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें डिग्री कॉलेज के पास एक मकान में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर एक रेंडिंग पार्टी तैयार की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेंडिंग पार्टी ने आन्नद निवास की सड़क के साथ वाली मंजिल की सिढ़ियों को चढ़कर कमरे से कुछ व्यक्तियों के बोलने की आवाजें सुनाई देने पर दरवाजे को खटखटाया तो कमरे के अन्दर कुछ लोगों के भागने की आवाज आई। कमरे का दरवाजा खोलने पर कमरे के अन्दर लगे बैड पर चादर के ऊपर ताश के पते तथा कंरसी नोट बिखरे पाये। कमरे मे मौजूद व्यक्ति से पुछने पर अपना नाम गुरुचरण सिंह पुत्र कमलजीत सिंह निवासी आन्नद निवास राजगढ़ रोड़ नजद डिग्री कालेज सोलन त0 व जिला सोलन बतलाया। गुरुचरण सिंह ने पुछने पर बतलाया की कमरे से अभी-2 बाहर आहट पाकर जीता निवासी साईटिस्ट कलौनी, अमीत डोगरा निवासी रबौण तथा छोटू पुत्र मनोहर लाल निवासी धोबीघाट पिछले दरवाजे की गैलरी से भागे है। करन्सी नोट जो कमरे में लगे बैड के ऊपर बिछी चादर पर बिखरे पड़े को गिनने पर कुल 63,800/- रुपये पाये गये। कुल 52 ताश के पते पाये गये। बैड पर बिखरे पड़े ताश के पते व करंसी नोट बारे पुछने पर गुरुचरण कोई सन्तोषजनक उतर न दे सका तथा गहन पुछताछ पर गुरुचरण ने बतलाया की वह, जीता, छोटु व अमित डोगरा ताश के पतो पर बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 3,4,13 जुआ अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।


