Third Eye Today News

तारा देवी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 30–32 लाख की संपत्ति जलकर खाक

Spread the love

राजधानी शिमला के तारा देवी क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक भीषण अग्निकांड हुआ है। जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 4:30 बजे अचानक एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक तेज धमाके के साथ धुआं और लपटें उठीं और कुछ ही देर में दुकान पूरी तरह आग की चपेट में आ गई। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग मदद के लिए इधर-उधर दौड़ने लगे।

     स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लगभग साढ़े पांच बजे तक लगातार दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि तब तक दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

इस हादसे में दुकान मालिक विशाल को लगभग 30 से 32 लाख रुपये का भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। विशाल ने बताया कि दुकान में रखा सारा स्टॉक और सामान राख में तब्दील हो गया है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।

    आग की सूचना मिलते ही कच्ची घाटी घोड़ा चोकी व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन से भी मांग की कि पीड़ित परिवार को तुरंत उचित राहत और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे अपने कारोबार को दोबारा खड़ा कर सकें।

        स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचता तो आग आस-पास की अन्य दुकानों तक भी फैल सकती थी। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे ने इलाके के कारोबारियों को गहरी चिंता में डाल दिया है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक