ताजा बर्फबारी से हिमाचल में जनजीवन पर पड़ा असर, ठंड का प्रकोप बढ़ा

प्रदेश में दो दिन से लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके साथ ही पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है। पहाड़ियों पर ताजा बर्फबारी से कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे पहुँच गया है। कई इलाकों में बिजली, पेयजल, यातायात प्रभावित हुआ है। दर्जनों सड़कें बर्फबारी के कारण बंद है। बर्फबारी के कारण एचआरटीसी के करीब 80 बस रूट प्रभावित हुए हैं जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

लाहुल स्पीति, किन्नौर के रिकांगपिओ सहित इन्य इलाकों, शिमला जिला के नारकंडा, कुफरी, चाशल, खड़ा पत्थर,चंबा के भरमौर, पांगी, सिरमौर के हरिपुरधार, चूड़धार व कांगड़ा के धौलाधार की ऊंची चोटियां, बड़ा भंगाल व मंडी के शिकारी देवी व अन्य ऊंचाई वाले इलाके में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण काजा का देश दुनिया से संपर्क कट गया है। वहीं कुफरी में भी बर्फबारी से ऊपरी शिमला का संपर्क कट गया है।



