तहसीलदार तक पंहुचा नशे में धुत्त पटवारी का वीडियो, दो दिन में मांगी रिपोर्ट
चंबा जिला में एक पटवारी का नशे की हालत में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो नायब तहसीलदार के पास भी पहुंच गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने कानूनगो को मामले की जांच के आदेश दिए है। साथ ही दो दिनों के भीतर रिपोर्ट भी कार्यालय तलब की है। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही अब अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


