तरौर के नगालनी नाला के श्मशान घाट में एक साथ जली चार चिताएं…दूल्हे ने दी मुखाग्नि
खुशियों से भरी बारात उस वक्त मातम में बदल गई जब गोहर उपमंडल के तरौर गांव से सराज क्षेत्र के भाटकीधार गई एक बारात वापसी के दौरान दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। पंडोह डैम के पास हुई इस दुर्घटना में दूल्हे शेर सिंह के बड़े भाई, भाभी, मासूम भतीजी, नेपाल मूल की एक महिला सहित पांच की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। रविवार को तरौर के नगालनी नाला शमशान घाट पर चारों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस भावुक क्षण में दूल्हे शेर सिंह ने स्वयं अपने परिजनों को मुखाग्नि दी, जिससे माहौल अत्यंत गमगीन हो गया।
कैसे हुआ हादसा …
घटना शनिवार दोपहर बाद की है जब शेर सिंह की बारात दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी। परिवार की एक कार, जिसमें दूल्हे के बड़े भाई दूनी चंद (40), भाभी कांता देवी (35), उनकी मासूम बेटी किंजल (11 माह) और नेपाल निवासी मीना देवी (32) सवार थीं, पहले ही रवाना हो गई थी।
बताया जा रहा है कि दूनी चंद बारात के स्वागत की तैयारी के लिए पहले निकल गए थे। लेकिन पंडोह-बाखली सड़क पर उनकी कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।