तमिलनाडु और पुडुचेरी की तरफ तेजी से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान, सरकार और एनडीआरआफ की टीमें सतर्क
तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट से आज चक्रवाती तूफान निवार गुजरने वाला है। चेन्नई में अभी से ही तबाही का मंजर दिख रहा है। भारी बारिश और तेज हवाओं के चलते शहर में चारों तरफ पानी भर गया है। कई जगह पेड़ उखड़ गए हैं। पुडुचेरी और तमिलनाडु में आज छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। वहीं सरकार और एनडीआरआफ की टीमें सतर्क हो गई हैं। तटीय इलाकों में बिना किसी कारण लोगों से घर से बाहर निकलने से मना किया गया है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), तटरक्षक बल, दमकल विभाग सहित विभिन्न राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के कर्मचारियों की तैनाती किसी भी स्थिति से निपटने के लिए की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बातचीत कर तूफान से पैदा हालात की जानकारी ली और केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया।
चक्रवाती तूफान निवार बीते छह घंटे में 11 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा है। तट पार करते समय इस अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान की औसत रफ्तार 120-130 किमी प्रति घंटे और अधिकतम 145 किमी प्रति घंटे रहने का अनुमान है। बुधवार को आईएमडी द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया, चक्रवाती तूफान के अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धरने की आशंका प्रबल है। इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 नवंबर की रात या 26 नवंबर तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और मामल्लापुरम पर तट से टकराने की आशंका है।