तकनीकी शिक्षा पर इस वर्ष खर्च किए जा रहे 330 करोड़ रुपए – संजय अवस्थी

Spread the love

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्रों को भविष्य की तकनीक सीखाने के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही हैं ताकि छात्रों को रोज़गार एवं स्वरोज़गार के बेहतर अवसर मिल सकें। संजय अवस्थी आज सोलन ज़िला के अर्की में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के दीक्षांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि आई.टी.आई. अर्की में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और अंग्रेजी में स्टेनो पाठ्यक्रम आरम्भ करने का मामला मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और स्वीकृत होते ही यह पाठ्यक्रम यहां आरम्भ किए जाएंगे।


उन्होंने कहा कि भविष्य में तकनीक के माध्यम से ही अनेक कार्य सम्पन्न होंगे। इसलिए यह आवश्यक है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में छात्रों को भविष्य की तकनीक के विशेषज्ञ प्रयोग के लिए तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस दिशा में सतत् प्रत्यनशील हैं और गत दो वर्षों में राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों और आई.टी.आई. में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन विज्ञान एवं डाटा साईंस में बीटेक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम आरम्भ किए गए हैं।
संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार नीवन पाठ्यक्रम आरम्भ करने के साथ-साथ छात्रों को रोज़गार प्रदाता बनाने और बेहतर रोज़गार उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि राजीव गांधी स्टार्ट-अप योजना से लाभ उठाकर रोज़गार प्रदाता बने। प्रदेश सरकार विशेष रूप से आई.टी.आई. छात्रों के लिए कैंपस इंटरव्यू भी आयोजित कर रही है ताकि युवाओं को उनकी दक्षता के अनुरूप अच्छा रोज़गार मिल सके। इस वित्त वर्ष पर तकनीकी शिक्षा क्षेत्र पर 330 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं।
संजय अवस्थी ने कहा कि आई.टी.आई. प्रशिक्षुओं को न केवल कौशल प्रदान करना अपितु उन्हें तकनीकी रूप से दक्ष बनाना समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आई.टी.आई. में छात्रों के कौशल को सुधार कर भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने और जन-जन को स्वावलम्बी बनाने के लिए शिक्षा एवं तकनीक का प्रयोग करना हर छात्र को आना चाहिए।


उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छात्र व्यायाम, शिक्षा एवं अपने लक्ष्य निर्धारण के लिए संकल्पित होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किया गया कठिन परिश्रम ही भविष्य की सफलता की नींव रखता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि क्षितिज तक अपनी सीमाओं का विस्तार करें और परिश्रम के माध्यम से अपना, समाज का और देश तथा प्रदेश का हित साधें।
उन्होंने आई.टी.आई. अर्की में कम्प्यूटर बेस्ड लैब के निर्माण के लिए प्राक्लन अनुरूप धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने यहां आवश्यक खाली पदों को भरने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में मंच निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए, आयोजन समिति को 21 हज़ार रुपए व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 2100 रुपए देने की घोषणा की।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनी तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की के कार्यकारी प्रधानाचार्य अजय कुमार ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, नगर पंचायत के पार्षदगण, ग्राम पंचायत जलाणा की प्रधान सुनीता गर्ग, संस्थान प्रबंध समिति के अध्यक्ष विनोद पंवर व कार्यकारणी के सदस्य, कांग्रेस पार्टी के सतीश कश्यप, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविन्द्र पाल, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ताराचन्द नेगी, जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विवेक कटोच, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शशिपाल, राज्य विद्युत बोर्ड के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारी, संस्थान के अध्यापक और प्रशिक्षु, अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक