ढलियारा के तीखे मोड़ पर पलटा पंजाब के श्रद्धालुओं का ट्रक, दो माै..त, 19 घा.य.ल
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा के साथ ढलियारा में सड़क हादसा हुआ है। हादस में दो श्रद्धालुओं की माैत हो गई जबकि 19 घायल हैं। जानकारी के अनुसार नवरात्रि पर मां चामुंडा मंदिर में लंगर लगाने के लिए जा रहे बठिंडा (पंजाब) के श्रद्धालुओं का ट्रक ढलियारा में तीखे मोड़ पर पलट गया।ट्रक सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर से टकराकर पलटकर वहीं रुक गया। जबकि श्रद्धालु व ट्रक में रखा राशन व सिलिंडर नीचे खाई में गिर गए। हादसे में दो श्रद्धालुओं की माैके पर ही माैत हो गई। 19 घायल हुए हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें टांडा मेडिकल काॅलेज रेफर किया गया है।
![]()
