ड्रग्स मामले में NCB दफ्तर पहुंची दीपिका पादुकोण, चल रही पूछताछ

Spread the love

बॉलीवुड (Bollywood) से जुड़े ड्रग्स(Drugs) मामले में कई बॉलीवुड हस्तियां जांच के घेरे में है। मामले में बॉलीवुड के कई बड़े सितारों जैसे दीपिका पादुकोण(Deepika Padukon) , सारा अली खान(Sara Ali Khan), श्रद्धा कपूर(Shradha Kapoor), रकुलप्रीत सिंह( Rakulpreet Singh) के नाम सामने आए हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) की पूछताछ चल रही है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एनसीबी के दफ्तर पहुंच गई हैं। एक्ट्रेस सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

माना जा रहा है कि दीपिका से अलग से पूछताछ करने के अलावा उन्हें उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश(Karishma Prakash) के सामने बैठाकर भी एनसीबी पूछताछ करेगी। करिश्मा के साथ उनके कई वाट्सएप चैट(Wattsapp Chat) में ड्रग की लेन-देन का खुलासा हुआ है। यह भी पता चला है कि ये चैट सिर्फ तीन लोगों के वाट्सएप ग्रुप पर होती थी, जिसकी एडमिन(Admin) भी स्वयं दीपिका थीं। दो अन्य सदस्यों में एक उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश थी, तो दूसरी सुशांत सिंह राजपूत एवं रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर जया साहा।

शुक्रवार को अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह, दीपिका पादुकोण की प्रबंधक करिश्मा प्रकाश और धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि से पूछताछ की गई थी। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश को भी शनिवार को पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है। करिश्मा अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को एनसीबी के सामने पेश हुई थीं।

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.