Third Eye Today News

डॉ. शांडिल ने विनोद गुप्ता को अर्पित किए श्रद्धासुमन

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज प्रसिद्ध समाज सेवी एवं मेरिडियन कंपनी समूह के अध्यक्ष विनोद गुप्ता को यहां आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धासुमन अर्पित किए।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर कहा कि अकस्मात निधन के समाचार से हम सभी सोलन वासी स्तब्ध हैं। हमने अपने सबसे अच्छे साथी में से एक महान इंसान को खो दिया है।


उन्होंने कहा कि विनोद गुप्ता फार्मा जगत के विशेषज्ञ थे तथा ऊर्जावान एवं बेहद विनम्र इंसान थे। उन्होंने कहा कि स्व. विनोद गुप्ता ने निस्वार्थ भाव से समाज में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। विनोद गुप्ता द्वारा बताए गए मार्गों का अनुसरण करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


डॉ. शांडिल परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को श्री चरणों में स्थान प्रदान करने तथा शोक संतत्प परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
इस अवसर पर नगर निगम की अध्यक्ष उषा शर्मा, जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता शिव कुमार, जतिन साहनी, पंकज सूद सहित सोलन शहर के गणमान्य लोगों ने दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक