डॉ राजेश कश्यप के प्रयासों से सोलन को जल्द मिलेगा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल
सोलन शहर में नया अस्पताल बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 20 करोड़ रुपए का बजट जारी कर दिया है। प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग को जमीन स्वास्थ्य विभाग के नाम करने की मंजूरी दे दी है।
डॉ राजेश कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फाईल मे हस्ताक्षर कर दिये है व 2-3 दिन मे इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी ।
लोगों कि जानकारी के लिए बता दे कि जिला प्रशासन ने चंबाघाट में बन रहे रेस्ट हाऊस के समीप 71 बीघा भूमि का चयन किया है। इसके लिए बसाल पंचायत ने अपनी एनओसी पहले ही सरकार को दे दी थी। उसके बाद से ही सोलन के लोगों को ट्रॉमा सेंटर के साथ आपातकालीन सेवाएं व आधुनिक अस्पताल की उम्मीद पूरी होने की किरण दिखने लगी थी । डॉ राजेश कश्यप समय समय पर इसके लिए प्रयास करते रहे व आज इसको लेकर सोशल मीडिया मे भी उन्हे बधाइयाँ देने लगे हुए है ।
गौरतलब है कि सोलन में पिछले कई वर्षों से बाईपास पर एक नए अस्पताल की मांग की जा रही है। इसके लिए पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में भी प्रयास हुए लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सोलन में वर्तमान 200 बिस्तरों को क्षेत्रीय अस्पताल है। इस अस्पताल तक पहुंचने के लिए शहर के ट्रैफिक के बीच गुजरना पडऩा है। कई बार टैफिक जाम के कारण रोगियों को अस्पताल तक पहुंचाना ही मुश्किल हो जाता है। इस अस्पताल में सोलन ही नहीं बल्कि जिला सिरमौर व शिमला से भी रोगी आते है। अस्पताल पर रोगियों को दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के पास अब वहां पर जमीन भी उपलब्ध नहीं है कि ताकि समय के अनुसार अस्पताल का विस्तार किया जा सके। यही कारण है कि सोलन में नए अस्पताल के निर्माण के लिए बाईपास पर जमीन चयनित की गई है। इतना तय है कि प्रथम चरण में इस अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर और आपातकालीन सेवा उपलब्ध होगी और बाद में जरूरत के हिसाब से सेवाओं का विस्तार किया जा सकता है। क्षेत्रीय अस्पताल पहले की तरह ही चलता रहेगा। नए अस्पताल का इसके अस्तित्व पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
सोलन से भाजपा के प्रत्याशी रहे डा. राजेश कश्यप ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार से सोलन में नए अस्पताल के निर्माण की मांग की थी। इसी का ही परिणाम है इसके निर्माण को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
वहीं डॉ. राजेश कश्यप ने इसके लिए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का आभार जताया है। उन्होनें कहा कि इस अस्पताल के बनने से सोलन ही नहीं बल्कि सिरमौर और सोलन के लोगों को भी लाभ मिलेगा।