डॉ राजीव बिंदल का गहरा राजनीतिक अनुभव, लक्ष्य 2024
शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल का राजनीतिक सफर और राजनीतिक अनुभव बहुत ही गहरा है, इससे भाजपा 2024 के लोक सभा चुनावों को भेदने का का प्रयास करेगी।
डॉ बिंदल सन् 1995 में पहली बार नगर परिषद सोलन का चुनाच लड़ कर मां शूलिनी की कृपा से नगर परिषद, सोलन के अध्यक्ष का दायित्व सम्भाला। नगर परिषद के माध्यम से शहर को विकास की नई ऊंचाईयों पर ले जाने में सफलता हासिल की। इसी दौरान 1997 से 2000 तक भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष का कार्यभार भी सम्भाला ।सन् 2000 में सोलन में पहली बार भाजपा की टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीता। विधायक रहते हुए Chairman Pollution Control Board, H. P. के पद पर भी रहने का अवसर मिला। सन 2000 से 2003 तक सोलन विधान सभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए भाजपा सरकार के सहयोग से विकास की नई इबारत को लिखने में कामयाबी मिली। सोलन के किसान की पीठ पर से किलठा उतारने के लिए हर गांव को सड़क से जोड़ा व किसान की आमदनी बढ़ाने के लिए सब्जी मण्डी का निर्माण किया। सोलन को गिरी नदी का जल उपलब्ध करवाना, बस अड्डा, बड़ोग बाई पास, नए-नए शिक्षण संस्थान, नए चिकित्सालय, विद्यालय एवं रोजगार के हजारों अवसर उपलब्ध करवाने जैसे कार्य किए। सोलन में बेहतरीन Infrastructure का निर्माण किया ।
सन् 2003 में पुनः सोलन विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना आशीर्वाद देते हुए दूसरी बार हिमाचल प्रदेश की विधानसभा का सदस्य बनाया। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं बन पाई। ऐसे में लोकतान्त्रिक मूल्यों को स्थापित करते हुए संसदीय प्रणाली के माध्यम से जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का सफल प्रयास किया। छोटे मुद्दे से लेकर प्रत्येक मुद्दे पर विधानसभा व विधानसभा के बाहर जनता एवं सरकार दोनों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष के दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूत करने की दिशा में अहम पग उठाए । सामाजिक समरसता पर विशेष रूप से कार्य किया। अनुसूचित वर्ग के कल्याण एवं समाज में उनकी सहभागिता के लिए निरन्तर कार्य किया । दिसम्बर 2007 में पुनः सोलन विधानसभा की जनता ने तीसरी बार अपना आशीर्वाद दिया और विधानसभा सदस्य बनाया। भारतीय जनता पार्टी एवं प्रो० प्रेम कुमार धूमल जी के सानिध्य में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेद विभाग के मन्त्री का दायित्व सम्भाला। इस दायित्व का निर्वहन पूरी शक्ति लगाकर निष्ठापूर्वक किया। अनेक नई-नई उपलब्धियां हासिल की जिनका विवरण स्वास्थ्य, स्वास्थ्य शिक्षा एवं आयुर्वेद के स्थान पर अंकित है। इन्हीं वर्षों के दौरान सोलन विधानसभा क्षेत्र, सोलन जिला एवं सिरमौर जिला में विशेषतौर पर विकासात्मक एवं संगठनात्मक कार्यों को बेहतरीन तरीके से अन्जाम दिया। स्वास्थ्य मन्त्री रहते हुए हि०प्र० को देश भर में बेहतरीन स्थान पर लाने में अहम् भूमिका निभाई ।

