डॉ बिंदल ने नड्डा का अभिनंदन कर दी बधाई

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत करते हुये उन्हें बधाई दी। उन्होनें कहा कि नड्डा ने राजनीतिक जीवन में लंबे सफर के बाद ये मुकाम हासिल किया है। जो हिमाचल के लिए गर्व की बात है। इससे पहले सोलन में अभिनंदन समारोह में पहुंचे जेपी नड्डा का डॉ बिंदल ने स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, विधायक राजीव सहजल मौजूद रहे।


