महाशिवरात्रि की संध्या पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल बतौर मुख्यातिथि जटोली आश्रम मे भजम कीर्तन के लिए पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी मधू बिंदल व परिवार के अन्य सदस्य और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। डॉ. बिंदल ने गुरू की गुफा मे पूजा की व शिव पिंडी के दर्शन किए। डॉ. उपेंद्र कौल सहित समिती के सदस्यो ने डाक्टर राजीव बिंदल का स्वागत करते किया व उनका धन्यवाद किया कि उन्होने जटोली आश्रम का पैटर्न बनने का आग्रह स्वीकार किया। डॉ. बिंदल ने भजन करने वाली मंडली जिसे गुरू जी की सेना कहा जाता है, के सभी सदस्यो को हार पहना कर सम्मानित किया। डॉ. बिंदल ने उपस्थित आम जन व समिती के सदस्यो को शिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा की जटोली आश्रम पुजा अर्चना व सेवा भाव की मिसाल है। उन्होनें कही कि जब मै छोटा था तो यह केवल एक गुरू जी की गुफा थी लेकिन भक्तो की व समिती के सदस्यो के भक्ति भाव से गुरू जी द्वारा लगाया गया एक छोटा सा बीज उनके ब्रह्मलीन होने के पश्चात अब पूजा अर्चना के लिए भगवान शिव का भव्य दरबार बन गया है, जिसकी कल्पना कभी नही की गई थी।
उन्होनें कहा कि यह स्थान सनातन धर्म के प्रचार का एक केंद्र बन गया है जहाँ देश के हर कोने से आम जन भक्ति के लिए पहुचते है। जटोली आश्रम को प्रसाद के लिए नैशनल लेवल की एकरीडेसन FSSCI के सर्टिफिकेट मिलने पर उन्होने कहा कि यह बहुत अच्छा है की पुजा अर्चना के साथ आश्रम मे पक्का हुआ प्रसाद गुणवता से पूर्ण होगा। डॉ. बिंदल ने भजन सध्या मे कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा भजन गा कर सबको मंत्र मुगध कर दिया। डाक्टर उपेंद्र कौल ने कहा की कोरोना के कारण आश्रम मे पिछले साल भी भव्य आयोजन नही किया गया इस साल भी शिवरात्रि पर प्रशासन के निर्देशो को ध्यान मे रखते हुए शिवरात्रि पर्व को विशाल रूप से नही किया गया है जैसे आम समय मे होता था। उन्होने डाक्टर बिंदल व उनके साथ आए भक्तो का कार्यक्रम मे आने के लिए धन्यवाद किया। इस दौरान डॉ. राजकुमार गांधी, स्वाती बिंदल गांधी, ओ पी गांधी, संजीव सुद, प्रेम कवंर, राजेश कुमार, भुपेंदर कुमार, राजकुमार, जिला भाजपा प्रैस सहसचिव मुकेश गुप्ता आदि मौजुद रहे।