डॉ बिंदल की हुई ताजपोशी, बने प्रदेशाध्यक्ष

हिमाचल बीजेपी को नया प्रदेशाध्यक्ष मिल गया है। शिमला के पीटरहाफ में आज सर्वसम्मति से डॉ राजीव बिंदल का चयन प्रदेशाध्यक्ष के रूप में हुआ। इस दौरान केन्द्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सुनील देवधर चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए मौजूद रहे। इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता वहाँ उपस्थित रहे।


