डॉक्टर का गैंगरेप करने वालों को मिले सख्त सजा, सोलन कॉलेज की छात्राओं ने निकाली आक्रोश रैली

हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हुये गैंगरेप ने एक बार फिर निर्भय केस और गुड़िया मामले की याद दिला दी है। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश का माहौल है और गैंगरेप के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग उठ रही है। हिमाचल में भी न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। आज सोलन मॉल रोड़ में भी सोलन कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं ने आक्रोश रैली निकाली और पशु चिकित्सक को न्याय दिलाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। साथ ही दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। गौरतलब कि पिछले दिनों हैदराबाद में पशु चिकित्सक का गैंगरेप करने के बाद उसे तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया था। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

