डूबती बहन को बचाने के लिए ब्यास में कूदी छोटी बहन, दोनों की मौत
जिला कुल्लू में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। भुंतर में एक युवती की फिसलने के बाद ब्यास नदी में गिर गई। बड़ी बहन को डूबने से बचाने के लिए छोटी बहन भी नदी में कूद गई बाद में दोनों के ही शव बरामद किए गए हैं। हादसा बुधवार रात करीब नौ बजे के आसपास हुआ है। जानकारी के अनुसार, भुंतर के राधा कृष्ण मंदिर के पास झोपड़ी में रहने वाली प्रवासी युवती शौच करने गई थी। इसी दौरान अंधेरे में उसका पैर फिसल गया और वह नदी में गिर गई। इस दौरान उसकी छोटी बहन भी साथ थी और वह बड़ी बहन को बचाने के लिए वह ब्यास नदी में कूद पड़ी और नदी में बह गई। बड़ी बहन का शव तो पुलिस ने बरामद कर लिया था, लेकिन छोटी बहन का शव गुरुवार को नदी से मिला है। एसपी कुल्लू गौरव शर्मा के अनुसार, 17 वर्ष अनु अपनी 22 वर्षीय बहन अंजलि पुत्री रामदेव कुशीनगर यूपी को बचाने के लिए ब्यास में कूद गई थी। लापता लड़की की पुलिस के साथ स्थानीय लोग तलाश में जुटे थे। हालांकि अब दूसरा शव बरामद कर लिया गया है।