डुमैहर लादी के अनमोल शर्मा ने उतीर्ण की NEET परीक्षा, अर्की क्षेत्र में खुशी की लहर
अर्की उपमंडल के डुमैहर पंचायत के लादी गांव के अनमोल शर्मा ने NEET परीक्षा 513 अंक लेकर उतीर्ण की है। अनमोल ने अपनी 12वीं परीक्षा चिन्मय विद्यालय नौणी से 93% अंक लेकर उतीर्ण की है। अनमोल शर्मा बचपन से ही पढ़ने में होनहार और प्रतिभाशाली रहे हैं। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने दादा लेखराम शर्मा,दादी, माता पिता व गुरुजनों पको दिया है। उनकी इस उपलब्धि से डुमैहर पंचायत ही नहीं पूरे अर्की उपमंडल में खुशी की लहर है।