डीसी साहब माल रोड की सड़कों को चलने लायक बना दो
जिला सोलन पेंशनर एसोसिएशन ने जिलाधीश सोलन से मांग करते हुए कहा कि माल रोड सोलन की सड़कों को चलने लायक भी बना दो। एसोसिएशन का कहना है कि सड़कें इतनी तंग हो चुकी है की हर समय दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। आप आम जनता को फायदा देने के लिए सड़कों की निशानदेही कराई जाए ताकि माल रोड की सही तस्वीर सामने आए। पेंशनर एसोसिएशन ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जो बुजुर्ग 65-70-75 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं उनको मूल वेतन में देने नई पेंशन योजना को लागू करने के लिए वह लोग तो बड़े जोर शोर से मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार टालमटोल कर रही है। जबकि जनता का ख्याल ना करते हुए अपने विधायकों की वेतन बढ़ोतरी में लगे हुए हैं।
एसोसिएशन ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिश को भी जल्द से जल्द लागू करने की मांग की और कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में पेंशनरों की एक सभा में ऐलान किया था की पेंशनरों की मांग के ऊपर जल्द से जल्द विचार करेंगे लेकिन अभी तक इसमें कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। सरकार ने अपने घोषणा पत्र में भी कहा था कि सरकार बनते ही पंजाब वेतनमान कृषि एवं उद्यान विकास अधिकारियों को दे दिया जाएगा, लेकिन वह भी अभी तक नहीं दिया। जो कर्मचारी 1 जनवरी 2006 से पहले सेवानिवृत्त हुए हैं पंजाब सरकार ने उनका पेंशन वृद्धि वेतन आयोग के आधार पर कर दिए हैं लेकिन हिमाचल सरकार ने अभी तक कुछ नहीं किया। प्रेस सचिव डॉ केएन झा ने बताया कि हिमाचल सरकार जब नई पेंशन योजना सरकारी कर्मचारियों को वर्ष 2003 से बंद कर दी है तो विधायकों की भी पेंशन बंद होनी चाहिए क्योंकि वह भी इसी योजना के अंतर्गत आते हैं।