डीसी और एसपी ने दलगांव में भूंडा महायज्ञ की तैयारियों का लिया जायजा
रोहड़ू क्षेत्र के दलगांव में जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में होने वाले भूंडा महायज्ञ के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने मंदिर परिसर का दौरा किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, ताकि महायज्ञ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि इस महायज्ञ में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं की उम्मीद है, और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने मंदिर कमेटी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पुलिस विभाग के साथ मिलकर ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, अग्निशमन सेवाएं और सुरक्षा के इंतजामों पर चर्चा की।