डिप्टी स्पीकर विनय कुमार से मिला गेहल डिमाईना पंचायत का प्रतिनिधिमंडल

Spread the love

उपमंडल की ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी स्पीकर विनय कुमार से मिला। यह मुलाकात प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर व पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर के नेतृत्व में की गई। उठाऊ सिंचाई योजना ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना की प्रमुख मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने विनय कुमार से मुलाकात की।  ग्राम पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी स्पीकर को पंचायत की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया, जिसमें प्रमुख समस्या पंचायत के किसानों को सिंचाई की कमी होना था। पूरे क्षेत्र के लोग कृषि पर आधारित है और कृषि ही आय का मुख्य स्त्रोत है। सिंचाई की सुविधा न होने के कारण लोगों की फसलें खराब हो रही है। पंचायत के प्रतिनिमंडल ने डिप्टी स्पीकर से गेहल पंचायत के लिए विधायक प्राथमिकता के अंतर्गत एक बड़ी सिंचाई योजना बनाने के लिए प्रमुख मांग की।

 प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव ओपी ठाकुर ने बताया कि डिप्टी स्पीकर ने पूरी पंचायत के प्रतिनिधिमडल की प्रमुख समस्या को ध्यानपूर्वक सुना व पंचायत के लोगों की पुरजोर मांग पर ग्राम पंचायत गेहल डिमाईना के लिए उठाऊ सिंचाई योजना को इसी सत्र 2024-25 में विधायक प्राथमिकता में शामिल करने की घोषणा की। डिप्टी स्पीकर विनय कुमार द्वारा विधायक प्राथमिकता में सिंचाई स्कीम को शामिल करने की घोषणा के बाद सभी पंचायतवासियों में ख़ुशी की लहर है।

      इस दौरान ग्राम पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर ने पंचायत की अन्य समस्याओं को डिप्टी स्पीकर के समक्ष रखा, जिसमें हाई स्कुल गेहल में रिक्त पड़े पद, SC बस्ती हरियोट के लिए सड़क निर्माण सहित अन्य कार्य भी शामिल है।

प्रतिनिमंडल में प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव ओपी ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान उपासना ठाकुर, पूर्व प्रधान वेद प्रकाश ठाकुर, बूथ अध्यक्ष बहादुर सिंह, रेणुका युवा कांग्रेस महासचिव बलबीर सिंह,  जोन सचिव दलीप राणा,एडवोकेट अनिल ठाकुर, एसएमसी अध्यक्ष नारायण सिंह, हीरा सिंह, बस्ती राम शर्मा, रवि भीमटा, नीरज मांटा, रणजीत सिंह, सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक