त्योहारी सीजन में डिपुओं में इस माह दो किलो चना दाल मिलेगी। नवंबर माह में एक किलो अधिक दला चना उपभोक्ताओं को दी जाएगी। खाद्य आपूर्ति निगम ने डिपुओं में दी जाने वाली दालों के दामों की नई सूची जारी कर दी है। प्रदेश के राशन डिपुओं में दाल चना बीपीएल परिवारों को 38 रुपये किलो और एपीएल परिवारों को 48 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगी। जबकि बाजार में 90 रुपये किलो तक दाल चना के दाम हैं।
प्रदेश सरकार सस्ते दामों पर लोगों को राशन उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश के करीब 19 लाख उपभोक्ताओं को डिपुओं में मिलने वाले सस्ते राशन का भी लाभ मिलेगा। इसके अलावा उड़द की दाल बीपीएल परिवारों को 63 रुपये किलो और एपीएल परिवारों को 73 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगी। बाजार में उड़द की दाल 110 रुपये तक मिल रही है। वहीं, मलका की दाल बीपीएल परिवारों को 63 रुपये किलो और एपीएल परिवारों को 73 रुपये किलो के हिसाब से मिलेगी। मलका दाल के दाम पहले से तीन रुपये बढ़े हैं। बाजार में मलका की दाल 100 रुपये तक मिल रही है। इसके अलावा राशन डिपुओं में सरसों का तेल 114 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से दिया जाएगा। खाद्य आपूर्ति निगम के एमडी राजेश्वर गोयल ने बताया कि इस माह राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को दो किलो चना दाल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि डिपुओं में दी जाने वाली दालों के रेट की नई सूची जारी कर दी गई है।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक