हिमाचल के प्रवेश द्वार परवाणू में डायरिया के बढ़ते प्रकोप से प्रशासन हरकत में आ गया है। खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने कस्बे में 6 सैंपल भरे हैं। गौर हो कि दूषित पेयजल के चलते डायरिया की शिकायत लगातार आ रही है। ऐसे में खुले में खाना बनाने वाले ढाबों पर विभाग की पूरी नज़र है।
सेक्टर 1 व 2 से खाद्य एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारीयों ने कुछ ढाबों व खोखो के सैंपल एकत्र किए। खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी दीक्षा कपिल ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनज़र परवाणू से कुछ सैंपल लिए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट 14 दिन में आएगी।उन्होंने बताया कि कंडाघाट, सोलन, कसौली व परवाणू के इलाको में मासिक सैंपल समय-समय पर भरे जाते हैं। उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि पानी का सेवन उबाल कर करे तथा खाने की चीज़ों में गंदगी की जानकारी विभाग को दे।
20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक