डयूटी पर तैनात ASI को मारा मुक्का,सार्वजनिक स्थल पर कुत्ते को शौच से रोका
शिमला के पाॅश एरिया शिल्ली चौक पर ऑन ड्यूटी तैनात पुलिस कर्मी पर हमले का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक एएसआई राधेश्याम नेगी ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है कि राजीव सूद नाम का व्यक्ति शिल्ली चौक पर आया तभी वह अपने कुत्ते को सड़क के बीचों बीच शौच करवाने लगा।
इसके अलावा वह उसे पुलिस गुमटी के सामने भी ले आया। इस पर एएसआई राधेश्याम ने उस व्यक्ति से इस बारे में पूछा। ऐसे में आरोपी बहस करने लगा और पुलिस कर्मी को कान पर जोर से मुक्का मारा। जिससे पुलिस कर्मी के कान से खून निकल आया।
बहरहाल पुलिस कर्मी की शिकायत पर सदर थाना में आईपीसी की धाराओं 353 व 332 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। ऑन ड्यूटी तैनात पुलिस कर्मी पर हमला करने को लेकर पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सकती है।




