डमटाल में रेलवे पुल के नीचे युवक का शव बरामद
डमटाल थाना के तहत पुलिस चैकी ढांगू पीर के साथ चक्की खड्ड पर बने रेलवे पुल के नीचे एक युवक का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया है। ढांगू में चक्की खड्ड के ऊपर बने रेलवे पुल के नीचे युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली जिसके चलते डमटाल पुलिस थाना प्रभारी हरीश गुलेरिया और ढांगू पुलिस चैकी प्रभारी गुरध्यान शर्मा अपनी पलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया।

शव की शिनाख्त करने पर मृतक की पहचान सुनील उर्फ सोनू पुत्र राम किशोर उम्र 26 वर्षीय वासी पठानकोट के रूप में हुई है। मौका पर पहुंचे मृत के पिता ने बताया कि उनका बेटा रविवार से घर से लापता था जिसकी तलाश की जा रही थी और पठानकोट के डिवीजन नम्बर 2 में गुमशुदगी के प्राथमिकी दर्ज करवाई थी लेकिन उनके पुत्र का पता न चल पाया। जिसका शव ढांगू रेलवे पुल के नीचे हिमाचल पुलिस को मिला है।
डी.एस.पी. नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है। मौत के कारणों का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। फिलहाल ढांगू पुलिस चोकी में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


