ठियोग में 11 वर्षीय बच्चे ने की आ.त्म.ह.त्या, परिजन स्तब्ध
ठियोग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बलग से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 11 वर्षीय बच्चे ने अपने ही घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। मासूम की इस अचानक मौत से परिजन सदमे में है। परिजन देर रात जब कमरे में पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को अचेत अवस्था में लटका पाया। वे तुरंत उसे सिविल अस्पताल ठियोग लेकर पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह क्षेत्र देहा थाना के अंतर्गत आता है।
अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि बच्चे ने ये खौफनाक आत्मघाती कदम क्यों उठाया। ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि परिजन बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आए थे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत करार दिया। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले किसी निष्कर्ष पर पहुंचना उचित नहीं होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए तथ्यों की पुष्टि की जाएगी।
![]()
