Third Eye Today News

ठियोग पुलिस ने पकड़ा अ.फी.म तस्करी का सरगना

Spread the love

शिमला जिला की ठियोग पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अफीम तस्करी के सरगना को गिरफ्त में लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा यह सरगना नेपाल का मूल निवासी है और शिमला जिला के नारकंडा में रहकर तस्करी को अंजाम दे रहा था। इसकी पहचान रवि गिरी (41) के तौर पर हुई है। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने खुलासा किया है कि अभियुक्त के बैंक खातों से पिछले करीब दो सालों से 3.40 करोड़ का वित्तीय लेन-देन हुआ है।पुलिस ने अभियुक्त की सभी अवैध चल-अचल संपत्ति व बैंक खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी का शिमला में अपना कारोबार था। इसके यहां अपना बार और ढाबे (दुकानें) थी। अपने कारोबार की आढ़ में वह अफीम की तस्करी को भी अंजाम दे रहा था। ठियोग पुलिस पिछले दिनों अफीम बरामदगी के एक मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए रवि गिरी तक पहुंची।

दरअसल, ठियोग पुलिस ने एक हफ्ता पहले ठियोग इलाके में डेढ़ किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था। इसे लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए ठियोग पुलिस ने बैकवर्ड लिंकेज, तकनीकी इनपुट व ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। ठियोग के एसएचओ की निगरानी और सब इंस्पेक्टर अंकुश की अगुवाई में पुलिस अधिकारियों की टीम को सरगना रवि गिरी के बारे में अहम जानकारियां मिलीं और अभियुक्त को नारकंडा से गिरफ्तार कर लिया गया।

फिलहाल पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार कर अगले और पिछले लिंक की जांच में जुटी है। पुलिस के मुताबिक जांच में अफीम तस्करी के संचालन के तार नेपाल से जुड़े होने की बात सामने नहीं आई है।

ठियोग में अफीम की खेप के साथ पकड़े गए थे दो नेपाली तस्कर
बीते 3 जुलाई को ठियोग क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई थी। ठियोग थाना क्षेत्र के मतियाना कस्बे में नेशनल हाईवे-5 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक कार ( HP 95-3535) को तलाशी के लिए रोका और कार में रखे एक थैले से 1.516 किलो अफीम बरामद हुई।

पुलिस ने कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नेपाल निवासी तिलक बोहरा और सुधीर बुद्धा के तौर पर हुई थी। ये दोनों शिमला जिला के कुमारसेन के नारकंडा में सेब बगीचे में काम करते हैं। ठियोग पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की। रिमांड के दौरान दोनों आरोपियों ने सरगना रवि गिरी के बारे में राज खोले और उसे इस पूरी तस्करी का किंगपिन करार दिया। ठियोग पुलिस ने सरगना रवि गिरी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और देर रात उसे गिरफ्त में ले लिया।

ठियोग के डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि अभियुक्त रवि गिरी अफीम तस्करी का किंगपिन है। उसके खातों से 3 करोड़ 40 लाख का वितीय लेनदेन हुआ है। अभियुक्त की अवैध चल-अचल संपति और खातों को फ्रीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। अभियुक्त को रिमांड पर लेने के लिए आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक