ट्रैफिक जाम ने सालों की मेहनत पर फिरा पानी, नहीं मिली JOA-IT परीक्षा में एंट्री
राजधानी में ट्रैफिक जाम एक बार फिर युवाओं के भविष्य के लिए बाधा बन गया है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित JOA-IT परीक्षा में शामिल होने आए कई अभ्यर्थियों को सिर्फ पांच मिनट की देरी के कारण परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला। इस स्थिति ने उन अभ्यर्थियों की वर्षों की मेहनत पर पानी फेर दिया, जिन्होंने इस परीक्षा की तैयारी में दिन-रात एक कर दिए थे।परीक्षा केंद्र में पहुंचने की निर्धारित अंतिम समय सीमा सुबह 10:30 बजे थी। कई उम्मीदवारों ने बताया कि वे शहर में जगह-जगह लगे ट्रैफिक जाम के कारण मात्र पांच मिनट की देरी से पहुंचे, लेकिन परीक्षा केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने उन्हें अंदर जाने से साफ मना कर दिया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर मौजूद अधिकारियों ने उनके साथ कठोर व्यवहार किया और किसी भी प्रकार की लचीलापन नहीं दिखाया। उनका कहना है कि बीते वर्षों में कुछ मिनट की देरी पर भी छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।