ट्रैफिक कर्मियों ने पहनी -20 डिग्री सहने वाली जैकेट

Spread the love

 हिमाचल की राजधानी में हिमपात के दौरान कई विकट समस्याएं पैदा हो जाती हैं। फ्रंट मोर्चे पर पुलिस कर्मी ही होते हैं। अब चिंता की कोई बात नहीं है। शिमला की ट्रैफिक पुलिस को लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस  की तर्ज पर कोट पार्का जैकेट उपलब्ध हुई हैं।

इसकी खासियत ये है कि -20 डिग्री सेल्सियस की ठंड में भी ये जैकेट पुलिस कर्मियों के तापमान को मेंटेन रखेगी। बनियान  कर्मियों को रात में दिखने में मदद करेगी।   दरअसल, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन  ने कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी  के तहत ये जैकेट उपलब्ध करवाई हैं।

बता दें कि हरेक कंपनी को सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सीएसआर पर फंड व्यय करना होता है। सीएसआर को देश में 1 अप्रैल 2004 को लागू किया गया था।

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का कहना है कि हिमाचल पुलिस को विश्व स्तरीय उपकरण  उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस को बर्फ, बारिश, ठंड, गर्मी, धूल व धुएं में  डयूटी करनी पड़ती है। इस जैकेट के इस्तेमाल से -20 डिग्री सैल्सियस तापमान में भी उन्हें ठंड नहीं लगेगी। कड़कती ठंड में कर्मी मुस्तैदी से डयूटी कर पाएंगे।

उधर, दिलचस्प बात ये है कि सर्दियों के मौसम में ये जैकेट पुलिस कर्मियों को गर्माहट तो देगी ही, साथ ही ट्रेंडी लुक भी देगी। फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये जैकेट आयात की गई है या नहीं। अलबत्ता इतना जरूर है कि लंदन पुलिस की गेटअप में हिमाचल के ट्रैफिक कर्मी आ गए हैं। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस जैकेट को पहने पुलिस कर्मियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया में शेयर किया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक