सोलन- ट्रैजरी में कार्यरत एक वरिष्ठ सहायक अनिल पर करीब 21 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप लगा है। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है । जिला कोषाधिकारी सोलन अलिशा चौहान की शिकायत पर ये मुकदमा दर्ज किया है । शिकायत मे वरिष्ठ सहायक अनिल पर हेराफेरी कर अपने खाते में करीब 21 लाख रुपए ट्रांसफर करवाने का मामला दर्ज हुआ है । आरोपी कार्यालय में सभी विभागों का डिपोजिट एंड रिफंड का कार्य करता है। शिकायत मे अनिल ने अनधिकृत रूप से 30 मई 2019 को 4,58,762 रुपए व 11 जून 2029 को 17,36,224 रुपए ( कुल 24,94,986 रुपए) वास्तविक लाभार्थी को न देने पर उपरोक्त राशि को अपने व्यक्तिगत खाता में स्थानांतरित कर लिया। कार्यालय के अभिलेख का अवलोकन करने पर पाया गया कि अनिल कुमार ने विभाग के अभिलेख में चालाकी से हेराफेरी इस रकम को स्थानांतरित किया है। जानकारी के अनुसार अनिल ने ये पैसे ट्रैजरी में जमा भी करवा दिये है लेकिन पैसे का दुरुपयोग करने का मामला इसमे बनता है हालांकि ये अब जांच का विषय है । जिला पुलिस के मीडिया प्रभारी एवं एएसपी शिव कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।